33 साल से मुंबई में रह रही बांग्लादेशी महिला अरेस्ट, फर्जी पासपोर्ट से कुवैत में की नौकरी, जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी
25 मई की रात करीब 2:30 बजे, मरिया खातुन कुवैत से मुंबई लौटी. कुर्ला निवासी इमिग्रेशन अधिकारी समीर गैबू पठान को उसके दस्तावेजों में कुछ अनियमितता नजर आई. पूछताछ में महिला ने खुद को बांग्लादेश की नागरिक स्वीकार किया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
Hindi