कौन हैं पंडी राम मंडावी? जो लुंगी पहन लेने पहुंचे पद्मश्री सम्मान, गरीबी में बीता बचपन लेकिन इस हुनर ने दिलाई पहचान
पंडी राम मंडावी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा है. उन्हें ये सम्मान कला के क्षेत्र में विशेष योगदान से मिला है.
Hindi