कथावाचक मामले में बोले चिराग पासवान- किसी भी जाति के लोग कर सकते हैं कथा, जिन्हें भी हो धर्म का ज्ञान
चिराग ने कहा, 'हर धर्म ये स्वतंत्रता देता है कि जिन्हें भी धर्म का ज्ञान हो, वे प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. अगर इसमें कोई जाति-पांति देखता है तो ये बिल्कुल गलत है.'
Hindi