रेलवे ने 1 जुलाई से यात्री किराए में बढ़ोतरी का किया ऐलान, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर

रेलवे ने लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को रहात दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे ने सबअर्बन और सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है यानी एमएसटी और क्यूएसटी वाले यात्रियों पर बढ़े हुए किराए का असर नहीं पड़ेगा.

Hindi