1 जुलाई से एसटी में अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्रियों को टिकट किराए में मिलेगी15% की छूट

1 जून को एसटी की 77वीं वर्षगांठ पर परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घोषणा की थी कि कम पीक सीजन के दौरान लंबी दूरी की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण कराने पर उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

Hindi