गजब! बंटी-बबली को भी छोड़ा पीछे, मां-बेटे ने हवाई पट्टी ही बेच डाली

आपने ठगी की बहुत कहानियां सुनी होगी जैसे जमीन किसी और की और मालिक कोई और. अक्सर सुनने को मिलता रहता है कि किसी ठग ने असली मालिक की जमीन को अपने नाम पर दिखाकर कई लोगों को बेच डाला लेकिन सोचिए ऐसी हिम्मत कौन करेगा कि कोई भारतीय वायुसेना की जमीन ही बेच डाले, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. जानें क्या है ठगी की गजब कहानी

Hindi