किसी हीरो से कम नहीं हैं गौरी के भाई विक्रांत, नहीं पसंद था शाहरुख और बहन का अफेयर, तोड़ना चाहते थे किंग खान के एंकल, देखें वीडियो

शो में फराह खान ने विक्रांत से पूछा, 'कभी तुम्हें पता था कि यह तुम्हारी बहन को लाइन मार रहा है? इस पर विक्रांत ने कहा, 'मुझे किसी ने बताया था कि यह वही शाहरुख खान है, तो शक हुआ था'. तो फिर फराह ने पूछा, 'शक हुआ था कि यही लाइन मार रहा है.

Hindi