हिमाचल में बारिश का कहर, गोहर स्यांज में 9 लोग बहे, बाड़ा में 6 दबे

ग्राम पंचायत अनाह में जल स्तर बढ़ने से उप स्वास्थ्य केंद्र, दो गौशालाएं समेत कई मवेशियों के बहने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटिकरी में स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के बांध टूटने का भी समाचार है.

Hindi