आज से ट्रेन सफर हुआ महंगा, राजधानी-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के टिकट रेट बढ़े, जानें नया किराया
Indian Railways Fare Hike July 1: रेलवे के मुताबिक, एसी कोच में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और नॉन एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. यानी सफर जितना लंबा होगा, जेब पर उतना ही ज्यादा असर पड़ेगा.
Hindi