PM Kisan 20th installment: देश के करोड़ों किसानों का इंतजार होगा खत्म! जुलाई में खाते में आएंगे 20वीं किस्त के 2000 रुपये?
PM Kisan Yojana 20th Installment Update: अगर आप चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त बिना अटके सीधे खाते में आए, तो अभी से अपनी eKYC, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर और नाम सही करवा लें. जुलाई में कभी भी पीएम मोदी इस किस्त को जारी कर सकते हैं. इसलिए समय रहते तैयारी पूरी कर लें.
Hindi