'फोर मोर शॉट्स प्लीज'के फाइनल सीजन का हुआ ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने

फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज का ये नया सीज़न धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार नज़र आएंगे जैसे सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ लीज़ा रे, प्रतीक बब्बर, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन जैसे जबरदस्त एक्टर्स शामिल हैं.

Hindi