MP Traffic Jam में 3 मौत पर HC ने मांगा जवाब, NHAI बोला- लोग बिना काम से इतनी जल्दी निकलते क्यों हैं

Madhya Pradesh Traffic Jam Death News: इंदौर-देवास रोड पर 40 घंटे तक 8 किलोमीटर लंबा जाम ने तीन लोगों की जान ले ली। एक को हार्ट अटैक, तो दूसरा मरीज एंबुलेंस तक नहीं पहुंच सका। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में देवास के अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने NHAI, कलेक्टर, पुलिस और टोल कंपनी को कटघरे में खड़ा किया। NHAI ने कोर्ट में चौंकाने वाला बयान दिया- "लोग बिना वजह इतनी जल्दी घर से क्यों निकलते हैं?" क्रशर हड़ताल और सड़क निर्माण में देरी को जाम का कारण बताया गया, लेकिन NHAI ने मौतों को 'भ्रामक' करार दिया। कोर्ट ने अगली सुनवाई 7 जुलाई 2025 को तय की है 

Videos