Explainer: दुनियाभर के देशों में हैं गाड़ियों के कबाड़खाने, 10 से 15 साल बाद कार स्क्रैपिंग कराना है जरूरी
जर्मनी में हर साल करीब 4.5 लाख गाड़ियों को रिसाइकिल किया जा रहा है. गाड़ियों के कई पुर्जों को रीयूज भी किया जाता है. फ्रांस में भी दस साल से पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने और नई गाड़ियों की खरीद पर वित्तीय इंसेंटिव दिए गए.
Hindi