ये कैसा विरोध! हिंदी को लेकर मनसे ने शोले के डायलॉग से सरकार पर कसा तंज, पर पोस्टर पर भी लिखी हिंदी

मनसे ने इन डायलॉग्स के जरिए सत्ता पक्ष पर तंज कसते हुए यह संदेश देने की कोशिश की है कि मराठी अस्मिता के मुद्दे पर सरकार ने पीछे हटकर मराठियों का अपमान किया है. हालांकि, ये बैनर हिंदी में हैं, जिससे अब हिंदी विरोध के बीच हिंदी डायलॉग्स के इस्तेमाल को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है.

Hindi