IIM संबलपुर से 363 छात्रों करेंगे MBA की पढ़ाई, शैक्षणिक वर्ष 2025-27 के लिए हुआ एडमिशन 

IIM Sambalpur MBA Admission 2025: एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-27 के लिए एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए आईआईएम संबलपुर में कुल 363 स्नातक छात्रों को एडमिशन मिला है.

Hindi