Explainer : तुर्की में हंगामा क्यों बरपा? क्या है पैगंबर मोहम्मद की तस्वीरों से जुड़ी ये गुत्थी

इसकी शुरुआत हुई 2005 में डेनमार्क के एक अखबार Jyllands-Posten द्वारा प्रकाशित कार्टूनों की एक सीरीज में पैगंबर मोहम्मद भी शामिल था. दुनिया भर में मुस्लिमों ने इसका विरोध शुरू किया. पश्चिम एशिया में विरोध प्रदर्शन काफ़ी तेज हो गए. जनवरी 2006 में इस कार्टून सीरीज को नॉर्वे के एक अखबार Magazinet ने रिप्रिंट कर दिया.

Hindi