धारावी टू बॉलीवुड: जमील शाह जिनके जूते पहन कर नाचता है बॉलीवुड
बिहार के दरभंगा से आए जमील शाह की कहानी, जिसने एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारीवा में काम करते हुए बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार को अपना दीवाना बना लिया. आइए जानते हैं कि धारावी उन्हें क्यों पसंद है.
Hindi