121 की मौत, 150 घायल, 3200 पेज की चार्जशीट... हाथरस भगदड़ के पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार
2 जुलाई 2024 को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग में बाबा की चरण रज लेने के लिए लोग भागे तो बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 121 की जान चली गई. 150 से ज्यादा घायल हो गए. आज इस दर्दनाक हादसे को एक साल पूरा होने पर एनडीटीवी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया.
Hindi