बेटे को ओढ़नी पहनाकर बेटी की तरह सजाया... फिर दो बच्चों समेत पति-पत्नी ने किया सुसाइड, नोट में कही ये बात
घटना से पहले मां कविता ने छोटे बेटे रामदेव को बेटी की तरह सजाया था. उसे चुनरी ओढ़ाई, काजल लगाया और अपनी सोने की ज्वेलरी पहनाई. बच्चा बेहद खुश था, तो उसका वीडियो भी बनाया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही चारों ने टांके में कूदकर जान दे दी.
Hindi