'क्या पैंट उतरवा देंगे... गुंडागर्दी रोके सरकार', कांवड़ यात्रा में 'दुकानों के लाइसेंस' मुद्दे पर बोले ओवैसी
ओवैसी ने कहा, 'ये अफसोस की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल साफ तौर पर निर्देश दिए थे, फिर भी यूपी सरकार ऐसे विजिलेंटे ग्रुप्स को खुली छूट दे रही है. आखिर इनको रोका क्यों नहीं जा रहा?'
Hindi