अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर वार्ता तेज, 9 जुलाई की डेडलाइन करीब लेकिन अब भी फंसा यह पेंच
US India Trade Deal Talks: व्यापार समझौते के लिए कोशिशों में यह तेजी तब वक्त आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के साथ एक समझौते की घोषणा की. इस समझौते में कई वियतनामी सामानों पर अमेरिकी टैरिफ को पहले के 46% से घटाकर 20% कर दिया गया.
Hindi