Kolkata Gangrape: मोनोजीत की ऐसी दहशत कि बदलवा दिया था क्लास टाइम, हैवानियत के पीछे नाकाम सिस्टम की खुल रही पोल
मोनोजीत मिश्रा उर्फ “मैंगो दा”, गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी पूरे कॉलेज में डर का पर्याय बन गया था, लॉ कॉलेज के छात्रों में इतना खौफ पैदा कर चुका था कि उसके सामने लोगों की घिग्घी बंध जाती थी. कॉलेज में तो एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार उसके खिलाफ कई शिकायतें हुईं, मगर मजाल कि कोई ठोस कार्रवाई हो जाए.
Hindi