Lucknow: Alambagh में Double Murder से सनसनी, दामाद ने किया सास-ससुर का कत्ल, मामला हिलाकर रख देगा

Lucknow Double Murder: उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार रात को पारिवारिक विवाद में दामाद ने अपने सास ससुर की हत्या कर दी. आरोपी का अपनी पत्नी पूनम से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. वह अपनी शादी से खुश नहीं थी और मायके में आकर रहने लगी थी. आरोपी जगदीप बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर पूनम से झगड़ने लगा. इस दौरान बीच- बचाव में पूनम के पिता भी आए. पूनम के पिता के टोका टाकी करने पर जगदीप को खराब लगा और उसने चाकू निकाल कर अनंत राम की गर्दन पर लगातार दो वार किए. ससुर के बाद आरोपी ने सास को भी नहीं छोड़ा और उसी चाकू से सास की भी हत्या कर दी. #Lucknow #DoubleMurder #UPNews #UPCrime

Videos