Rajasthan में Monsoon की दस्तक से बिगड़े हालात, जगह-जगह जलजमाव, बाढ़ औऱ हाहाकार | Weather

Rajasthan Rain Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है तो कई इलाकों में यह बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है. अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश एक रिक्शा चालक के लिए काल बन गई. जयपुर से लेकर जोधपुर तक तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जिससे आम लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है. #RajasthanWeather #RajasthanRain #Monsoon2025 #WeatherAlert #HeavyRain #Kota #Bundi #FloodAlert #RajasthanNews #BreakingNews #WeatherUpdate #IMDalert #KotaBarrage

Videos