ELV अभियान के चलते आयकॉनिक मर्सडीज को शख्स ने दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा, कहा नई गाड़ी से बेहतर है मर्सडीज 

बाइक और कारों के शौकीन रतन ढिल्लों ने X पर लिखा कि उनके पिता की निशानी 16 साल पुरानी ये मर्सडीज है. मैं चुनौती देता हूं कि ये अब की आधुनिक कारों से भी कम प्रदूषण देती है. क्या अब इस विंटेज कार को कबाड़ी को दे दूं.

Hindi