भारत और अमेरिका के बीच हो रही अंतरिम ट्रेड डील पर क्या है APEC, CIAA और FIEO की राय
CIAA के प्रेसिडेंट राजीव मेमानी ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि सरकार उद्योग की चुनौतियों को समझती है और उनका समाधान किया जाएगा. सरकार ने जिस तरह से तैयारी की है, उससे हमें उम्मीद है.
Hindi