क्या है Sugar Loaf अनानास, जिसका जिक्र कर पीएम मोदी ने घाना में घोली मिठास

घाना की संसद में तालियों की गूंज के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध शुगर लोफ़ अनानास से भी ज्यादा मीठी है... शुगर लोफ़ (Sugar loaf) यानी मिठास का गोला. घाना की धरती गोल्ड के लिए जानी जाती है, और यहां का ग्रीन गोल्ड है शुगर लोफ़ पाइनएप्पल. जाने इस अनानास में ऐसा क्या खास है? इसे ग्रीन गोल्ड क्यों कहते हैं? इसने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को दीवाना क्यों बना रखा है?

Hindi