किसी का धर्म पूछना भी अपराध है... NDTV से खास बातचीत में बोले चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि आप कुछ वैसा ही समझिए कि जिस तरह से कुछ दिन पहले कथा वाचकों की जाति पूछी जा रही थी, अब काम करने वाले का धर्म पूछा जा रहा है. यह दोनों चीज भारतीय संविधान के खिलाफ हैं और जो भारतीय संविधान के खिलाफ है मैं उसके खिलाफ हूं.

Hindi