गाजा में शांति लाने से कितनी दूर है डोनाल्ड ट्रंप का सीजफायर प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में जारी हमास-इजरायल युद्ध को रुकवाने के लिए एक नया सीजफायर प्रस्ताव लेकर आए हैं. इस पर अभी इजरायल और हमास ने कोई सकारात्कम प्रतिक्रिया नहीं दी है. अभी कितनूी दूर है गाजा में स्थायी शांति बता रही हैं नगम सहर.
Hindi