सिर्फ स्कूल ही नहीं, इस टीचर की विदाई पर रोया पूरा गांव, जानें कैसे बीता 22 साल का सफर
इस शिक्षिका का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है और जब यह खबर छात्रों और गांव वालों को लगी तो उनको बड़ा सदमा पहुंचा. पूरा गांव उन्हें विदाई देने पहुंचा और अध्यापिका के फेयरवेल के इस नजारे ने लोगों की भी आंखें नम कर दी हैं.
Hindi