पारदर्शी चुनाव के लिए ये जरूरी... बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन विवाद पर बोले किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कहा, " अल्पसंखयकों को डरने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. ये गलत है. देश में जो हिंदू समुदाय को को मिलता है वह सारी सुविधाएं अल्पसंख्यक समुदाय को भी दी जाती है. दुनिया का कोई ऐसे मुल्क नहीं है जो माइनॉरिटीज को इतनी सुविधाएं देता है."
Hindi