ट्रैफिक पुलिस और फील्ड कर्मचारियों को हीट वेव से बचाएगा 'कूल जैकेट', जानिए इसकी खासियत

10,000 mAh बैटरी युक्त डुअल फैन यूनिट (5V), तुरंत ठंडक प्रदान करता है. आइस कॉलर तकनीक जो शरीर की सतह का तापमान 15°C तक घटा सकती है. हल्का, पानी और घर्षण-प्रतिरोधी कपड़ा, लंबे समय तक उपयोग योग्य यूनिसेक्स डिजाइन, जिससे यह सभी विभागों के लिए उपयुक्त है.

Hindi