भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में NIA की बड़ी कामयाबी, 2 साल से फरार आरोपी कतर से लौटते ही दबोचा

कर्नाटक में 26 जुलाई 2022 को भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की पीएफआई के सदस्यों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. यह हत्या एक साजिश के तहत की गई थी.

Hindi