कारोबारी सुशील केडिया के ऑफिस में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, एक्‍स पर लिखा था- मराठी नहीं सीखूंगा

केडिया ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए कहा था, राज ठाकरे, आपके सैकड़ों कार्यकर्ताओं भले ही मुझे धमकाते रहें, तब भी मैं धाराप्रवाह मराठी नहीं बोल पाउंगा. बात समझिए, धमकी नहीं, प्यार लोगों को एक साथ लाता है.

Hindi