Mumbai: अभी तक तो कुछ किया नहीं...Raj Thackeray ने दे डाली धमकी | Marathi Language Controversy
Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है. इसकी वजह है उद्धव और राज ठाकरे. दोनों भाई 20 साल बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक साथ आए हैं. उद्धव और राज ठाकरे ने मुंबई में एक मंच पर आकर एक साथ राजनीति में आगे बढ़ने का ऐलान भी किया है. इस खास मौके पर राज ठाकरे ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी. राज ठाकरे ने हिंदी को लेकर चल रहे मौजूदा विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं मीरा रोड थप्पड़ कांड को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रख दी, कहा कि अभी तो कुछ किया ही नहीं..अपनी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि मारने वाला वीडियो नहीं बनाता आगे से एसा मत करना.. #RajThackeray #MarathiLanguageControversy #HindiControversy #BJPMNS #BMCElections2025
Videos