ठाकरे बंधुओं का साथ आना : क्या अभी मुंबई की राजनीति में प्रासंगिक है मराठीवाद?

मराठीवाद का मुद्दा अबसे कुछ दशक पहले तक मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई जैसे शहरों के लिए प्रासंगिक था लेकिन इन शहरों के अलावा बाकी महाराष्ट्र में जाति और धर्म आधारित राजनीति होते आई है.

Hindi