लुक में पापा की कॉपी है रामायण के राम का बेटा, पर्सनालिटी में हृतिक -रणबीर को देता है टक्कर, इस फिल्ड में करता है काम
अरुण गोविल की शादी अभिनेत्री श्रीलेखा से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, सोनिका और अमल. दोनों ही बच्चे काफी होनहार और शुरू से ही पढ़ाई- लिखाई में काफी तेज रहे हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की थी.
Hindi