बीआर चोपड़ा की महाभारत में होते गोविंदा, इस रोल को किया रिजेक्ट तो डायरेक्टर ने किया था ऑफिस से बाहर, मां बनी थी वजह

गोविंदा ने यह खुलासा किया कि जब उन्होंने बीआर चोपड़ा से माफी मांगते हुए ये बात बताई, तो चोपड़ा साहब गुस्से में आ गए. उन्होंने तुरंत कहा, ‘बाहर निकालो इसको.' इतना ही नहीं, चोपड़ा साहब ने उनकी मां को ‘पागल' भी कह दिया था.

Hindi