कैब ड्राइवर्स की हत्या कर, लाश खाई में फेंक देता था... दिल्ली से सीरियल किलर गिरफ्तार

अजय साल 2001 से अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में टैक्सी ड्राइवरों को निशाना बनाता था. ये लोग टैक्सी किराए पर लेकर सुनसान इलाकों में ले जाते, फिर ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लूट लेते और शव को पहाड़ी इलाकों में फेंक देते, ताकि कोई सबूत न बचे. लूटी गई गाड़ियां नेपाल में बेच दी जाती थीं.

Hindi