Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei शेर की तरह आए सबके सामने, दुश्मन बेचैन | Israel
Iran Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei: Tehran की एक भीड़भरी मस्जिद में, अशूरा से एक दिन पहले, अचानक एक चेहरा दिखाई देता है... वही चेहरा जिसे लेकर पूरी दुनिया 12 दिन तक सवालों में उलझी रही...काला लिबास, सफेद दाढ़ी, और चेहरे पर मुस्कराहट...ये थे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई... जो ईरान-इजरायल के बीच चली 12 दिन की भयंकर जंग के बाद पहली बार जनता के सामने आए. तो क्या सच में खामेनेई किसी बंकर में छिपे हुए थे? क्या अमेरिका और इज़राइल की टारगेट लिस्ट में उनका नाम था? और सबसे बड़ा सवाल – इतने बड़े युद्ध के बीच देश के सर्वोच्च नेता कहां गायब थे? चलिए पूरी खबर को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं. देखें पूरी रिपोर्ट असीम शर्मा (Aseem Sharma) के साथ
Videos