NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: 1700 रु लेकर गए थे US, अब कमाई करोड़ों में | Palo Alto Networks
NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: ये कहानी शुरु होती है यूपी के गाजियाबाद से. एक साधारण परिवार. जहां निकेश अरोड़ा का जन्म हुआ, उनके पिता वायुसेना में थे. बार-बार तबादलों के कारण निकेश का बचपन अलग-अलग शहरों में बीता. लेकिन उनकी नजरें हमेशा ऊंची थीं. ख्वाब हमेशा आसमान छूते थे. पढ़ाई में अव्वल निकेश ने IIT-BHU से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. लेकिन सपना था अमेरिका जाने का और वो भी सिर्फ 100 डॉलर, यानी 1990 में महज 1700 रुपये लेकर और आज उनकी एक साल की कमाई 1300 करोड़ रुपए के करीब है. देखें उनकी Success Story का राज NDTV NRI Special Season में असीम शर्मा (Aseem Sharma) के साथ
Videos