हिमाचल में कुदरत की मार...78 लोगों की मौत, कहीं फटा बादल कहीं भूस्खलन, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

थुनाग पंचायत मंडी उन विभिन्न स्थानों में से एक है, जो बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए थे. यहां बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है, जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई है और 31 लापता लोगों की तलाश जारी है. आपदा में 150 से अधिक मकान, 106 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, कुल 164 मवेशी मारे गए हैं.

Hindi