हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से थुनांग का इकलौता बैंक बहा, मलबे में दबे लोगों के लॉकर... देखें तस्वीरें

मंडी में जो तबाही हुई उसका असर थुनांग कस्बे में भी देखा गया और यहां मौजूद इकलौता हिमाचल को-ऑरपरेटिव बैंक भी तबाह हो गया. इस बैंक में रोजाना लोग लाखों रुपये जमा कराए जाते थे, लॉकर में लोगों के गहने रखे हुए थे.

Hindi