आस्था की अनोखी मिसाल: मन्नत हुई पूरी तो भक्त ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ का दरबार अपने भक्तों के चढ़ावे से भरा-पूरा रहता है. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ को भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं. चढ़ावे में लोग सोने-चांदी से बने आभूषण, नकदी के अलावा अन्य दूसरी वस्तुएं भी चढ़ाते है. अब सांवलिया सेठ में एक भक्त ने 10 किलो का चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. इससे पहले भी यहां कई भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर हवाई जहाज, मकान, बांसुरी, ईंट, हेलीकॉप्टर, क्रिकेट के बॉल स्टम्प समेत कई तरह के चांदी से बनी चीजें चढ़ा चुके हैं. डूंगला क्षेत्र के रहने वाले एक भक्त ने सांवलिया सेठ को चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप लगाने की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अलग-अलग तरीके की परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल रही थी. ऐसे में व्यवसायी ने पेट्रोल पंप लग जाए उसको लेकर श्री सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी थी.
Videos