आके सेल्फी ले ले रे...जब बुलंदशहर में अजगर बना खिलौना, हाथ में उठाकर इधर-उधर डोलते रहे बच्चे
बच्चे भारी-भरकम अजगर को किसी खिलौने जैसा समझ उसके साथ खेल रहे थे, हर कोई हाथों में अजगर पकड़ रहा था तो कोई सेल्फी. रोड पर लेकर बच्चे अजगर को ऐसे लेके घूम रहे हैं जैसे उन्हें कोई नया किस्म का खिलौना मिला हो.
Hindi