Maharashtra में दिखी संदिग्ध Pakistani Boat तो अलर्ट हो गए Coast Guard, तलाश जारी | Do Dooni Char
Pakistani Boat In Raigad: महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के रेवदांडा तटीय क्षेत्र के पास एक संदिग्ध नाव की तलाश की जा रही है, जिसको लेकर अनुमान जताई जा रही है कि वह एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नाव है। इस नाव को लेकर अधिकारियों का कहना कि नाव के कब्जे में आने के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी लेकिन फिलहाल के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Videos