India US, China को पछाड़ कैसे निकला आगे बना चौथा सबसे समान देश, जानिए Economist Dr. Arvind Virmani से

World Bank Report: विश्व बैंक की नई रिपोर्ट में भारत अमेरिका और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए आय समानता के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. गिनी इंडेक्स में भारत का स्कोर 25.5 दर्ज हुआ है, जो दर्शाता है कि देश में आय का वितरण अधिक समान हुआ है. 2011 से 2023 के बीच 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं. यह उपलब्धि जनधन, आधार, डीबीटी, आयुष्मान भारत और पीएमजीकेएवाई जैसी योजनाओं की सफलता का परिणाम है. 

Videos