'पुष्‍पा' स्‍टाइल में तस्‍करी या बाढ़ की मार? हिमाचल के पंडोह डैम में बहकर आई लकड़ियां, सीआईडी जांच के आदेश

सभी की निगाहें सीआईडी जांच पर टिकी हैं कि क्या वाकई यह मामला प्राकृतिक आपदा की देन है, या फिर फिल्मी स्टाइल में तस्करी की कोई संगठित साजिश. आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट से इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है.

Hindi