Gini Index क्या है? भारत में अत्यधिक ग़रीबी कितनी घट गई? | Khabron Ki Khabar

Gini Index: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. सिर्फ़ अमेरिका (America), चीन (China) और जर्मनी (Germany) ही हमसे आगे हैं. जापान (Japan) के साथ कड़ा मुक़ाबला है लेकिन फिलहाल जापान पीछे हो चुका है. भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है. इस बीच वर्ल्ड बैंक (World Bank) का एक ताज़ा आंकड़ा आया है जिसके मुताबिक भारत में आर्थिक असमानता भी काफ़ी घटी है और भारत दुनिया के Most Equal Countries में शुमार हो चुका है. 

Videos