गैंग्स ऑफ वासेपुर की क्या है असली कहानी? कैसे फैजल खान की तरह फहीम खान की अपराध की दुनिया में हुई थी एंट्री
फहीम खान के जेल जाते ही उनकी सल्तनत को बेटे इकबाल और प्रिंस के हाथों मे आ गई. दोनों ने डॉन की उसी सल्तनत को बरकरार रखा पर पैसे और रंगदारी के हिस्से को लेकर करीब ग्यारह सालों से फहीम खान और उसकी बहन तथा भांजे आमने-सामने हो गए. अब फहीम खान के लिए भांजा प्रिंस खान सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है.
Hindi